बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Banka: झारखंड से बांका आये दामाद की ससुराल में हत्या, पत्नी गिरफ्तार - बांका न्यूज

बांका में एक युवक की ससुराल में हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि सास और ससुर का जख्मी हालत में इलाज चल रहा है.

बांका में ससुराल आये युवक की हत्या
बांका में ससुराल आये युवक की हत्या

By

Published : Mar 20, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:43 AM IST

बांका: बिहार के बांका में एक युवक कीससुराल में हत्या कर दी गई. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र खिड़कीतरी गांव की है. मृतक झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के महेशपुर का रहने वाला था. बताया जाता है कि पत्नी को ससुराल ले जाने के विवाद में उसकी जान चली गई. जबकि युवक के घर वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें:फेसबुक पर पोस्ट करने के विवाद में दामाद की हत्या, ससुराल में पीट-पीट कर मार डाला

ससुराल में पत्नी को ले जाने पर हुआ विवाद: पुलिस के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के खिड़कीतरी गांव में एक युवक शनिवार की रात पत्नी को लेने अपने ससुराल आया था. लेकिन पत्नी जाने के लिए तैयार नहीं थी. इसके बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान ससुरालवालों ने मिलकर दामाद की हसुआ से हमलाकर कर हत्या कर दी. हाथापाई में मृतक के ससुर दीपू मुर्मू और सास तुलसी सोरेन मुर्मू भी जख्मी हैं दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीए पार्ट वन का छात्र था युवकः युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन झारखंड से बिहार के बांका पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. मृतक बीए पार्ट वन का छात्र था और उसकी पत्नी भी स्थानीय पीबीएस कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सरिता मुर्मू को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जख्मी ससुर और सास को भी इलाज के बाद हिरासत में लिया जाएगा.

"पत्नी से युवक का विवाद चल रहा था. शादी के बाद से विवाद के कारण मृतक की पत्नी अपने ससुराल में रह रही थी. उसी को लेने वह आया था और जबरन अपने साथ ले जाना चाहता था. उसी विवाद होने पर यह घटना होने की बात बताई जाती है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. स्वजन के लिखित बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही पति-पत्नी के बीच विवाद किस कारण से था, उसका भी पता लगाया जा रहा है"-थाना इंचार्ज

Last Updated : Mar 20, 2023, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details