बांका:बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के रजौन नवटोलिया गांव में होली के उत्सव के बीच बुधवार देर शाम पारिवारिक विवाद में एक युवक की गोली (Youth murdered in Banka) मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान बाल्मीकि यादव (25 वर्ष) पिता महेंद्र यादव के रूप में की गयी है. हत्या के बाद परिवार के सभी सदस्य फरार हैं. इस घटना को लेकर इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः Banka Crime: पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या, पत्थर से कूंचकर जान लेने का आरोप
"बुधवार को गोली मारकर एक युवक की हत्या की गयी है. परिवारिक विवाद में युवक की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक के भाई राकेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है"- बिपिन बिहारी, एसडीपीओ
पूछताछ की जा रही हैः जानकारी के अनुसार बाल्मीकि यादव रजौन बाजार में पुरानी ठाकुरबारी के समीप मोटरसाइकिल का गैराज चलाता था. वहीं उसके पिता महेंद्र यादव का भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर धोनी रेलवे स्टेशन के सामने नरीपा मोड़ के समीप गैराज है. बाल्मीकि तीन भाई में सबसे छोटा था. उससे बड़ा दो भाई पिंटू और राकेश है. घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गयी है.
पारिवारिक विवाद में हत्याः प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि परिवारिक विवाद में युवक की हत्या हुई है. मृतक के भाई राकेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामा कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.