बांकाःबिहार के बांका में युवक की हत्या का मामला (Murder In Banka) सामने आया है. घटना जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के बल्लिकित्ता थानाक्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर बारह गदाल गांव की है. प्राथमिक विधालय परिसर में बुधवार की सुबह जलमिनार की सिढ़ी पर बंधा एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान गदाल गांव निवासी 45 वर्षीय उमेश यादव के रूप में हुई. पुलिस मामले की छानबीव में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंःKhagaria News: सोता रहा होमगार्ड जवान.. चोरी हो गई राइफल और गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप
जमीन विवाद में हत्याः मृतक का पुत्र पीएम यादव ने बताया कि उसके पिता ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे. मंगलवार को भी ट्रैक्टर चलाने गए थे. देर रात घर नहीं आए तो खोजबीन की. बुधवार की सुबह सूचना मिली की पिता का शव विद्यालय परिसर स्थित जलमीनार की सिढ़ी से बंधा है. मृतक के पुत्र ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया कि गांव में ही कुछ लोगों के साथ उनके पिता की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, दारोगा पवन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
दो आरोपी गिरफ्तारः थानाध्यक्ष ने मृतक के पुत्र का फर्द बयान दर्ज कर लिया. मृतक के पुत्र ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर साजिश के तहत अपने पिता की हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक गदाल गांव के सुधीर राय एवं बंदी राय है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे. दूसरी तरफ घटना के बाद मृतक की मुकबधीर पत्नी धनेशरी देवी समेत अन्य परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक की दो शादी, एक पत्नी की हो चुकी है मौतःमृतक काफी मृदुल एवं मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति था. मृतक की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी की मौत के बाद मृतक ने धनेशरी देवी से दूसरी शादी की थी. मृतक की दूसरी पत्नी मुकबधीर है. मृतक को तीन पुत्र एवं तीन पुत्री है, जिसमें पहली पत्नी से पीएम कुमार, दीपक कुमार एवं काजल कुमारी जबकि दूसरी पत्नी से निभाष कुमार, लक्ष्मी कुमारी तथा साक्षी कुमारी है. मृतक अपने बच्चियों की विवाह करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा था. बच्चों की शादी का सपना मृतक के दिल में ही दफन हो गई. ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से हत्याकांड में शामिल लोगों को सजा दिलाने की मांग की है.
"सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. देखने से लग रहा कि किसी ने इसकी हत्या कर यहां लटका दिया है. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर जांच की कर कार्रवाई की जाएगी."-बिनोद कुमार, थानाध्यक्ष, बल्लिकित्ता