बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच गोलीबारी में युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - शंभूगंज थाना

शंभूगंज थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोलीबारी (Firing) की घटना किस कारण से हुई है, अभी इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.

बांका
बांका

By

Published : Oct 11, 2021, 10:52 PM IST

बांका:बिहार के बांका (Banka) में दो पक्षों के बीच देर शाम फायरिंग (Firing) हुई है. इस गोलीबारीकी घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घयाल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र (Shambhuganj Police Station) के नरौन गांव का है.

ये भी पढ़ें: चाचा ने 8 साल की भतीजी से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नरौन गांव में सोमवार की देर शाम गोली चली. जब तक लोग समझ पाते और दौड़कर पहुंचते तबतक सुमित की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल पड़ा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया.

ग्रामीणों ने गोलीबारी की घटना की जानकारी शंभूगंज थाना को दी. सूचना मिलने पर शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही गोलीबारी की घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ भी की. थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि किस कारण से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: एसएसबी की बड़ी कार्रवाईः हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीण भी घटना से काफी डरे-सहमे हैं. परिजनों ने इसको लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है. जिसके बाद पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details