बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग पर हंगामा - The relatives blocked the wheel by keeping the dead body

बांका के बघवा पहाड़ के पास सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

युवक की मौत के बाद प्रदर्श करते हुए परिजन
युवक की मौत के बाद प्रदर्श करते हुए परिजन

By

Published : Jan 20, 2021, 7:25 PM IST

बांका (चांदन): गौरी पंचायत के बघवा पहाड़ के पास साइकिल सवार युवक को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. साइकिल सवार युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया. देवघर में भी डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया. रांची में साइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त बलदेव दास के रूप में की गई है. बलदेव दास कुसुमजोरी पंचायत के बरहदुआरी निवासी था.

रांची में इलाज के दौरान युवक की मौत
परिजनो ने बताया कि बालदेव दास रोजाना की तरह देवघर से मजदूरी कर सोमवार देर शाम साइकिल से अपने घर आ रहा था. इस दौरान गौरीपुर पंचायत के बघबा पहाड़ के पास पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया. जिससे बलदेव दास सड़क पर गिर पड़ा और बुरी तरह जख्मी गया.

परिजनों ने शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन
मौत से आक्रोशित ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने लाश घर पंहुचने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लाश को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला. मौके पर पहुंचे बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा पीड़ित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के बीस हजार, एक प्रधानमंत्री आवास औऱ तीन माह तक मुफ्त अनाज देने के आश्वासन दिया गया. साथ ही कुसुमजोरी मुखिया अमृता देवी के प्रतिनिधि वीरेंद्र दास द्वारा तीन हजार नकद रुपया देकर जाम हटाया गया.

हाल ही में मृतक की शादी हुई थी
मामले में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि जख्मी की हालत काफी नाजुक थी. इसलिए हमने परिवार के लोगों को पहले इलाज कराने की सलाह दी थी. मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक बीरबल दास की हाल ही में शादी हुई थी, मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details