बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: इंटर की परीक्षा देने जा रहा छात्र घायल

बैजनाथपुर से सीएमएस हाई स्कूल मोहनपुर इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घायल हो जाने की वजह से छात्र इंटर की परीक्षा देने से वंचित रह गया. छात्र का इलाज बांका सदर अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से बाहर है.

छात्र जख्मी
छात्र जख्मी

By

Published : Feb 10, 2020, 3:18 PM IST

बांका: बांका-ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर इंटर की परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. सूराकोल के पास एक बाइक ने सीधी टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में उसके दोस्तों ने बांका सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल छात्र की पहचान बांका थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी राम प्रसाद साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.

सड़क दुर्घटना में छात्र जख्मी
दीपक कुमार इंटर की परीक्षा देने के लिए बाराहाट स्थित सीएमएस हाई स्कूल मोहनपुर परीक्षा केंद्र के लिए घर से निकला था. बांका-ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर सूराकोल के पास सामने से आ रही एक बाइक ने छात्र के बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहोशी अवस्था में दोस्तों ने उसे बांका सदर अस्पताल पहुंचाया और फोन पर दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी.

घायल छात्र

परीक्षा देने से रह गया वंचित
घायल छात्र दीपक कुमार ने बताया कि वह अपने घर से सीएमएस हाई स्कूल मोहनपुर अपने बाइक से इंटर की परीक्षा देने के लिए निकला था. सूरकोल के पास सामने से आ रहे बाइक ने सीधी टक्कर मार दी. जिसमें मैं घायल होकर बेहोश हो गया. होश आया तो अपने आप को अस्पताल में पाया. साथ ही उसने बताया कि दुर्घटना की वजह से वह इंटर की परीक्षा देने से वंचित रह गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

बांका सदर अस्पताल में किया जा रहा है इलाज
सड़क दुर्घटना के बाद बेहोशी की अवस्था में दोस्तों ने दीपक को बांका सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों के जरिए उसका इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. लक्ष्मण पंडित ने बताया कि उसके सर और पैर में चोटें आई है. लेकिन छात्र अब खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details