बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित बाइक नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत - banka road accident

जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटी गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई.

road accident in banka
road accident in banka

By

Published : Mar 6, 2021, 8:52 PM IST

बांका: जिले में बढ़ते तेज रफ्तार की कहर जारी है. आए दिन सड़क दुर्घटनासे लोगों की जाने जा रही है. ताजा मामला जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटी गांव के समीप की है. जहां नहर पर बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान बनगांवां गांव के संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई हैं.

यह भी पढ़ें -बांका: ऑटो और ट्रक की सीधी टक्कर में 8 जख्मी, देवघर रेफर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि संतोष कुमार सिंह अपने साथी रौशन कुमार के साथ खड़ौधा नहर रोड होते हुए तारापुर जा रहा था. इसी क्रम में नकटी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिससे उसके सिर में चोट लगने के कारण काफी खून बहने लगा. हालांकि, सूचना पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -बिहार में रेल हादसा, स्पेशल ट्रेन जेसीबी से टकराई

मौके पर पहुंची पुलिस
बाइक दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों से कोई आवेदन नहीं मिला है. परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details