बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः बारिश के कारण टूटा अर्थिंग वायर, चपेट में आने से 20 साल के युवक की मौत - बांका की ताजा खबरें

सूबे में लगातार हो रही बारिश के कारण करंट की चपेट में आने से मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में करंट लगने से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई.

शंभूगंज थाना
शंभूगंज थाना

By

Published : Jun 17, 2021, 10:17 AM IST

बांकाःशंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खजूरी गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत ( Dies Due To Electric Shock ) हो गई है. मृतक युवक की पहचान स्व. अरविंद मंडल के 20 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बारिश के कारण टूटे हुए अर्थिंग ( Earth wire ) की चपेट में आ जाने के कारण उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः सब्जी बेचने के दौरान सड़क पर झूलते तार की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत

अर्थिंग तार की चपेट में आने से हादसा
घटना के बारे में बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पांडव के घर का अर्थिंग का बिजली तार टूट गया था. वह जब घर से बाहर निकल रहा था तब इसी तार की चपेट में आ गया और मूर्छित होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए तारापुर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक युवक अपने 6 भाइयों में पांचवें नंबर पर था. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
घटना की सूचना मिलने के बाद शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से बात की, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस भी गांव से खाली हाथ लौट गई.

इसे भी पढ़ेंः पहले सामूहिक दुष्कर्म... फिर समाज के ताने... नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

दो दिन पहले भी हुआ हादसा
बताते चलें कि दो दिन पहले भी टीटही गांव में मूंग तोड़ने के क्रम में टूटे तार की चपेट में से करंट लगने से इटवा गांव की महिला जलती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details