बांका:बिहार के बांका में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. शंभुगंज प्रखंड के इटवा गांव में देर शाम बिजली वायरिंग करने के दौरान फुल्लीडुमर बाजार निवासी बिजली मिस्त्री रवि कुमार करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए खेसर स्थित बांके बिहारी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने उसे फुल्लीडुमर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- बांका: करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
करंट लगने से युवक की मौत:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान फुल्लीडुमर निवासी रवि कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. फुल्लीडुमर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
"करंट लगने से मौत हो गई है. गांव में किसी का भी बिजली का कोई भी काम, बिना पैसे के किया करता था. गांव के लोग भी इस घटना से काफी मायूस और दर्द में हैं. कई ग्रामीण ने बताया की लग रहा है कि उनके घर का लड़का अब इस दुनिया में नहीं रहा. पूरे गांव के लोगों में मातम सा छाया हुआ है."- दीपक कुमार, बांका
"करंट लगने से एक 25 वर्षीय युवक की अस्पताल आने से पहले मौत हो गई थी. अगर सही समय पर लाया जाता तो शायद जान बच जाती, पुलिस आयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है."- संजीव कुमार सिंह, प्रभारी, रेफरल अस्पताल