बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: बांका के कोझी डैम में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था घूमने

बांका के कोझी डैम में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है. युवक दोस्तों के साथ डेम पर घूमने आया था उसी दौरान नहाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका के कोझी डैम में डूबने से युवक की मौत
बांका के कोझी डैम में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jul 2, 2023, 9:27 AM IST

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के कोझी डैम में शनिवार को स्नान करने गए कटोरिया गांव के एक युवक की डूबने से मौतहो गई. जानकारी के अनुसार अमरपुर थानाक्षेत्र के कटोरिया गांव निवासी मोहम्मद अफरोज का पुत्र मोहम्मद शाबित अपने कुछ दोस्तों के साथ कोझी डैम घुमने गया था. जहां वह अपने दोस्तों के साथ डैम में स्नान करने लगा. शाबित के सारे दोस्त स्नान कर पानी से बाहर निकल गए और उसे नहीं देखने पर शोर मचाना शुरू कपर दिया. शोर सुनकर आस-पड़ोस के ग्रामीण डैम के पास पहुंच गए.

पढ़ें-बांका: नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत

कैनाल के फाटक के पास युवक का शव बरामद: कटोरिया गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोझी डैम पहुंचकर पानी में शाबित की खोजबीन करने लगे. हालांकि उसका कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने घटना की सूचना अमरपुर थाने में दी. सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ कोझी डैम पहुंच गए. जिसके बाद गोताखोर ने शव की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद शाम सात बजे कोझी डैम के पूर्वी कैनाल के फाटक के पास से युवक का शव बरामद किया गया.

माता-पिता की पहले हुई मौत: जिस जगह शव मिला है उस जगह करीब बीस फीट गहरा गड्ढा है. शव मिलते ही मृतक के परिजनो में चीख -पुकार मच गई. ग्रामीणो ने बताया कि पांच वर्ष की उम्र में शाबित की मां की मौत हो गई थी. मां की मृत्यु के कुछ माह के बाद ही उसके पिता अफरोज की भी मौत हो गई थी. मां-बाप की मौत के बाद मोहम्मद शाबित और उसकी इकलौती बहन की परवरिश कटोरिया गांव में रहने वाले उसके नाना मोहम्मद अख्तर अली ने की.

बकरीद पर घर आया था युवक: मोहम्मद शाबित नागपुर में रहकर दर्जी का काम करता था. पंद्रह दिन पूर्व ही शाबित बकरीद मनाने के लिए कटोरिया गांव अपने नाना के घर आया था. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि गोताखोर की मदद से गहरे पानी से शव बरामद कर लिया गया है. शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. उधर दूसरी तरफ युवक की मौत के बाद परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल हो गया है.

"पांच वर्ष की उम्र में शाबित की मां की मौत हो गई थी. मां की मृत्यु के कुछ माह के बाद ही उसके पिता अफरोज की भी मौत हो गई थी. मां-बाप की मौत के बाद मोहम्मद शाबित तथा उनकी इकलौती बहन का परवरिश कटोरिया गांव में रहने वाले उनके नाना मोहम्मद अख्तर अली ने किया."-ग्रामीण

"गोताखोर की मदद से गहरे पानी से शव बरामद कर लिया गया है. शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है."-थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details