बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद में मारपीट के दौरान जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत - बनियांकुरा सुरंगी गांव में युवक की मौत

बांका में जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

banka
banka

By

Published : Jun 6, 2020, 4:33 PM IST

बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के बनियांकुरा सुरंगी गांव में गुरुवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई. लक्ष्मण यादव की उम्र 39 वर्ष थी. जिसका इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा था.

जमीन को लेकर विवाद
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मण अपने खेत की घेराबंदी के लिए बांस लगा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आये और उक्त जमीन को अपना बताते हुए घेराबंदी करने से मना कर दिया. मना करने पर सभी ने लाठी-डंडे से पीटकर युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हंगामा सुनकर भाई रमेश और विनोद बचाने आये, तो उसके साथ भी मारपीट की गई.

इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद परिजन जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सक ने जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया था. चिकित्सक ने जख्मी के सिर में गंभीर चोट लगने की बात बताई थी. बिगड़ते हालात को देखकर देवघर से भी जख्मी युवक को रांची भेज दिया गया था. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक के परिजनों ने घटना के बाद गांव के ही कैलाश यादव और उसके पुत्र दिलीप यादव, अशोक यादव सहित नीरज यादव, बसंत यादव, बालमुकुंद यादव की ओर से मारपीट करने की बात बताई थी. हालांकि युवक की हालत ज्यादा गंभीर रहने के कारण थाना में आवेदन नहीं दिया गया था. फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details