बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना के शिवशंकर केमिकल्स फैक्ट्री के पास बस ने ठेला में टक्कर मार दी जिससे ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में जगदीशपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर किया गया. आरोप है भागलपुर में सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट क्लीनिक तक परिजन दर-दर की ठोकरें खाते रहे लेकिन बेड नहीं होने की वजह से भर्ती नहीं किया गया और आखिर में घायल ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः पटना: एफसीआई गोदाम की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला, पीड़ित परिवार ने लगाया कालाबजारी का आरोप