बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दर-दर भटकते रहे परिजन, अस्पतालों में नहीं मिली एंट्री, घायल ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम - रजौन की खबर

बांका के जगदीशपुर में सड़क हादसे में एक ठेला चालक घायल हो गया जिसे भागलपुर रेफर किया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी घंटों तक इलाज नहीं हुआ जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया.

banka
banka

By

Published : Apr 22, 2021, 6:01 PM IST

बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना के शिवशंकर केमिकल्स फैक्ट्री के पास बस ने ठेला में टक्कर मार दी जिससे ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में जगदीशपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर किया गया. आरोप है भागलपुर में सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट क्लीनिक तक परिजन दर-दर की ठोकरें खाते रहे लेकिन बेड नहीं होने की वजह से भर्ती नहीं किया गया और आखिर में घायल ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः पटना: एफसीआई गोदाम की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला, पीड़ित परिवार ने लगाया कालाबजारी का आरोप

मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी निवासी करीब 31 वर्षीय पंचानंद साह के रूप में हुई है. मौत के बाद परिजन ने शव लेकर रजौन थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया ‘मुद्रिका बस की चपेट में आने से ठेला चालक की मौत हो गई. बस को जब्त कर लिया गया. जबकि चालक फरार है. उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details