बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक चालक की मौत - Bike rider dies in Suiya

सुइया-भेलवा मुख्य मार्ग पर गुरुवार रात ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक का शव अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बाइक चालक की मौत
बाइक चालक की मौत

By

Published : Feb 5, 2021, 2:11 AM IST

बांका (कटोरिया): सुइया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुइया-भेलवा मुख्य सड़क मार्ग पर बडुवा नदी पुल के निकट गुरुवार रात ट्रैक्टर से कुचलकरबाइक चालक की घटनास्थलपर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बड़फेरा गांव निवासी लक्ष्मण यादव के इकलौते 28 वर्षीय बेटे सुशील यादव के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें:बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम
इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय और अजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें:खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी

तीखे मोड़ पर हुआ हादसा
सुशील यादव बाइक से अपने घर से भेलवा गांव जा रहा था. तभी बडुवा नदी पुल के तीखे मोड़ पर उसकी बाइक को सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी. जिसकी वजह से बाइक चालक सुशील यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे की खबर सुन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details