बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेरा गांव में मंगलवार को 11 बजे युवक की वज्रपात से मौत हो गई. युवक को परिजन कटोरिया रेफरल अस्पताल लेकर गए. जहां जख्मी हालत में युवक को डॉ. एसडी मंडल और डॉ रविंद्र कुमार ने बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन उसकी मौत हो गई.
बांका: वज्रपात से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम - बांका में युवक की मौत
बांका में मंगलवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के लोगो में कोहराम मच गया.
Breaking News
पपरेवा का निवासी था युवक
मृत युवक अजय कुमार यादव की उम्र 18 वर्ष थी. वह ग्राम पपरेवा का निवासी था. अजय की मौत की खबर के बाद परिवार के लोगो में कोहराम मच गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं कई पंचायत प्रतिनिधियों ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दिया है.