बांका :बिहार के बांका के अमरपुर नगर पंचायत (Amarpur Nagar Panchayat of Banka) के फुलवासा पोखर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. अर्घ्य देने से पहले वह स्नान करने के लिए फुलवासा पोखर में उतरा और गहरे पानी चला गया और डूब गया. दूसरे दिन सोमवार को उसका शव पुलिस ने बरामद किया. युवक की पहचान महमदपुर के छोटेलाल दास का पुत्र रूपेश दास उर्फ शुक्कर दास (22) के रूप में की गई. युवक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
ये भी पढे़ें : भागलपुर में नहाने के दौरान दो युवक डूबे, जिला परिषद सदस्य ने CO को लगायी फटकार
परिजनों ने तालाब के किनारे युवक का देखा कपड़ा :फुलवासा पोखर से सभी लोग संध्या अर्घ्य के बाद घर लौटने लगे. जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की. तालाब के किनारे उसका कपड़ा रखा देखा. परिजनों ने उसकी खोज शुरू की लेकिन रविवार को उसका कहीं पता नहीं चला. सोमवार की सुबह अर्घ्य देने के बाद परिजनों ने फिर से उसकी खोज शुरू की. मोहल्ले के राजा यादव, मिथिलेश कुमार, रूपेश कुमार, ध्रुव यादव, श्रवण यादव, प्रभू साह आदि ने तालाब में उसे खोजना शुरू किया. कुछ देर बाद ही युवक रूपेश का शव पानी में मिला. युवक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना एसडीआरएफ को भी दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.