बांका(बेलहर):जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में गड्ढे में जमे पानी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला, लेकिन तक तक देर चुकी थी. निकालने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बांकाः गड्ढे में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत
बेलहर थाना क्षेत्र के झारूडीह गांव में नहाने के दौरान गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. सीओ ने मृतक के परिजन को आपदा के तहत 4 लाख रुपए मुआवजा देना का आश्वासन दिया है.
पूरा मामला थाना क्षेत्र के झारूडीह गांव का है. जहां सतनारायण तांती का पुत्र दीपू कुमार तांती अपने दोस्तों के साथ नहर के पास गड्ढे में जमे पानी में नहाने गया था. उसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. उनके पिता कोलकाता में मजदूरी करते है. फोन पर उन्हें घटना की सूचना दे दी गई. वहीं, घर पर मां भगीया देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है.
सीओ ने दिया मुआवजे का आश्वासन
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, बेतहर प्रखंड के सीओ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन को आपदा के तहत 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.