बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ताड़ का पेड़ गिरने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम - बांका युवक मौत

बांका में शरीर पर ताड़ का पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का पैतृक घर झारखंड में साहेबगंज जोली के मिर्जाचौकी में है.

banka youth death
banka youth death

By

Published : Apr 20, 2021, 5:38 PM IST

बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरदौरी गांव के समीप युवक के शरीर पर सूखा ताड़ का पेड़ गिर जाने की वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान झारखंड के साहेबगंज जोली के मिर्जाचौकी निवासी 35 वर्षीय मिथुन चौधरी के रूप में हुई है. युवक बहियार जा रहा था, तभी हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें:कटिहार: सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल

ससुराल में रह रहा था युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक मिथुन चौधरी पिछले तीन वर्षों से अपने ससुराल पवई में ही रह रहा था. युवक घर से मजदूरी करने के लिए निकला था. खरदौरी में स्कूल के पास सुखा ताड़ का पेड़ काट रहा था. इसी दौरान पेड़ उसके शरीर पर ही गिर गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. मृत युवक का पैतृक घर झारखंड के साहेबगंज जोली के मिर्जाचौकी में है.

ये भी पढ़ें:पटनाः अनुमंडल अस्पताल में महिला की मौत के बाद हुआ था हंगामा, SDM ने किया निरीक्षण

"युवक की मौत हो जाने के बाद ग्रामीण ही शव लेकर थाना पहुंचे. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले को लेकर परिजनों से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी"- रविंद कुमार राय, अमरपुर थानाध्यक्ष

मृतक के दो पुत्र हैं. जिसमें बड़े पुत्र योगी कुमार की आयु तीन वर्ष और छोटे पुत्र युग कुमार की आयु एक वर्ष है. घटना के बाद मृतक की पत्नी संगीता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details