बांका (बाराहाट):जिले में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार भागलपूर-बौंसी मुख्य मार्ग पर मोतिहाट के पास तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपति बुरी तरह से जख्मी हो गए.
मायागंज किया गया रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दंपत्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए दोनों दंपत्ति को मायागंज रेफर कर दिया. घटना में जख्मी दंपति की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के खरवा गांव निवासी निलेश कुमार झा और उनकी पत्नी नीलू देवी के रूप में की गई है.