बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में युवक का क्षत-विक्षत शव मिला, चार दिन से था लापता

बांका में युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Banka) हुआ है. शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मृतक पिछले चार दिनों से लापता था. उसके परिजनों ने लिखित आवेदन देकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पढ़ें पूरी खबर...

चार दिन से लापता युवक का क्षत-विक्षत शव मिला
चार दिन से लापता युवक का क्षत-विक्षत शव मिला

By

Published : Oct 18, 2022, 5:30 PM IST

बांका: बिहार के बांका में युवक का क्षत विक्षत शव मिला (Mutilated Dead Body Of Youth Found In Banka) है. वह पिछले शुक्रवार की रात यानी चार दिन पहले से लापता था. शव को बच्चों ने पोखर के समीप देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. ये मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का है. मृतक युवक के परिजनों की माने तो बीते शुक्रवार की रात उसके मोबाइल पर फोन आया था. जिसके बाद वह किसी से मिलने बाहर निकल गया. उसके बाद से ही वह लापता था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:सारण में युवक का शव दुकान में मिला, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक चार दिन से था लापता: बीते 14 अक्टूबर शुक्रवार की रात हसनपुर गांव निवासी मोहम्मद छब्बी का पुत्र मोहम्मद फैयाज (22) खाना खाने के बाद अपने घर में आराम कर रहा था. तभी रात करीब नौ बजे फैयाज के मोबाईल पर एक कॉल आया. कॉल आते ही वह घर से बाहर निकाल गया. काफी देर बाद भी जब वह घर लौटकर नहीं आया तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इसके बाद पिता ने लिखित आवेदन देकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.

यह भी पढ़ें:बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव

पोखर के समीप शव बरामद:मंगलवार को गांव के कुछ बच्चे बकरी चराने के लिए गांव के समीप अवस्थित लरतम पोखर के समीप स्थित बहियार गए हुए थे. जहां बच्चो ने फैयाज की क्षत विक्षिप्त शव पोखर के किनारे एक खेत मे देखा. बच्चो ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. शव की पहचान लापता फैयाज मोहम्मद के रूप में हुई. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी वहां रोते-बिलखते पहुंच गए.

"शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया था. हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा"-सुनील कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, अमरपुर

मृतक का हुआ था विवाद:स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मछली पालन करने के लिए एक पोखर का निर्माण कराया था. जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. आशंका है कि इसी विवाद को लेकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज करा लिए हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details