बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में युवक की संदिग्ध मौत, मौके पर मिलीं शराब की खाली बोतलें और सिगरेट - बांका क्राइम न्यूज

बांका शहर के अति व्यस्त इलाके के एक मकान में एक युवक की नग्न अवस्था में लाश मिलने से शहर में सनसनी (Banka Crime News) फैल गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब की एक खाली बोतल और सिगरेट के कुछ अंश भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Youth Dead Body Found In Banka
Youth Dead Body Found In Banka

By

Published : Mar 15, 2022, 3:32 PM IST

बांका: बिहार के बांका में पुलिस ने एक बीमा कंपनी के कर्मचारी का शव संदेहास्पद हालत में बरामद (Youth Dead Body Found In Banka) किया है. मामला शहर के कटोरिया रोड स्थित आदित्य विजन के सामने सोमवार की देर रात की है. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के मट्टा गांव के कृष्णा सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत मणि के रूप में की गई है. मृतक सूर्यकांत मणि बांका में पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ा था. वह शहर के कटोरिया रोड पर किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि शव सोमवार रात वॉशरूम में नग्न अवस्था में मिला था.

यह भी पढ़ें -Crime in Vaishali: हाई-वे पर मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मारकर की गई हत्या

कमरे में मिला संदेहास्पद सामान: कटोरिया थाने के एसएचओ शंभू यादव ने कहा कि जांच के दौरान, ऐसा प्रतीत हुआ कि रविवार को रात 11 बजे से उनका मोबाइल फोन बंद था. सोमवार को जब वह कार्यालय नहीं आए, तो उनके एक सहयोगी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनका फोन बंद था, इसलिए सहयोगी उनके घर गया. जहां वह उसे वॉशरूम में मृत मिला. एसएचओ ने कहा कि हमने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हमने उसके घर से शराब की बोतल और सिगरेट भी बरामद किया है. ऐसा लगता है कि उसके साथ कोई और था. घर का मुख्य दरवाजा भी खुला था.

एसएचओ शंभू यादव ने कहा कि हमने नमूने एकत्र करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हम आरोपियों के बारे में कुछ सुराग खोजने के लिए वस्तुओं, विशेष रूप से शराब की बोतल से उंगलियों के निशान स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. शरीर पर कोई बाहरी निशान नहीं थे. इसलिए, ऐसा लगता है कि यह एक दोस्ताना प्रवेश था और आरोपी ने शायद पेय में कुछ मिलाया था. सूर्यकांत औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के मट्टा गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी उसके पिता कृष्ण सिंह को दे दी है.

परिजनों ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला:सूर्यकांत के पिता और परिजनों ने सोमवार की सुबह सूर्यकांत के गायब होने का मामला रेल थाना भागलपुर में दर्ज कराया था. जिसमें परिजनों ने बताया था कि सूर्यकांत की तबीयत खराब होने के कारण दस दिन से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस बात की जानकारी बांका जंक्शन पर कार्यरत एक आरपीएफ जवान ने सदर अस्पताल में दी. बहरहाल, पूरा मामला मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अटकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजन के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही उसके घर से गायब होने के दिन से घटना के दिन तक सभी मोबाइल लोकेशन के साथ कोल डिटेल के आधार पर जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें -दिलीप सुसाइड केस: 3 दिन से घर में रखे शव से आने लगी है दुर्गंध.. परिजन नहीं कर रहे अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें -पटना में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details