बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः पेड़ से लटका मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - Dhoraiya Police Station President Maheshwar Rai

बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. वहीं, धोरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर दी है. इसकी जांच की जा रही है.

-banka
-banka

By

Published : Jun 28, 2020, 1:45 PM IST

बांकाः जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मामला धोरैया थाना क्षेत्र के रामपुर की है. वहीं, मृतक की पहचान मंटू साह के 21 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक शनिवार को ही घर से निकला हुआ था और रविवार को बहियार में युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मौके पर धोरैया थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

घर में किसी तरह का नहीं हुआ था विवाद
मृतक के पिता मंटू साह ने बताया कि बेटा दिव्यांग था. शनिवार को ही घर से निकला था. घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. सब कुछ अच्छे से चल रहा था. फिर भी बेटे ने यह कदम क्यों उठाया समझ से परे है. सुबह जब ग्रामीण बहियार गए थे तो पेड़ पर शव लटका मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने दी पुलिस को दी.

नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि मृत युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर दी है, इसका पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details