बांका: बिहार में पारिवारिक कलह के कारण आए दिन आत्महत्या की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बांका जिले के चांदन थाना (Chandan Police Station Banka) क्षेत्र के आनंदपुर ओपी के उत्तरी बारने पंचायत अंतर्गत बाराटांड गांव का है. यहां पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने पलास के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या (Youth Commits Suicide By Hanging In Banka) कर ली. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल (Banka Sadar Hospital) भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, बाराटांड गांव निवासी टीपन यादव के 32 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार यादव ने परिवारिक कलह के कारण गुरुवार देर शाम पलास के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्माहत्या कर लिया. परिवारिक सूत्रों के अनुसार अरुण यादव का शादी तीन वर्ष पहले सुईया थाना क्षेत्र सोंतारी गांव में हुआ था. पत्नी सरिता देवी के साथ उसका अच्छा संबंध था, लेकिन कोई संतान नहीं हुआ था. जिसको लेकर कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रहा था. इसी बीच पत्नी सरिता देवी एक महीना पहले अपने मायके चली गई और युवक कटोरिया यूको बैंक ब्रांच मैनेजर का गाड़ी चलाने का काम करने लगा. हालांकि, बीच-बीच में आनंदपुर ओपी भैरोगंज का भी पुलिस गश्ती वाहन चलाया करता था.
मृतक के पिता टीपन यादव ने बताया कि अरुण कल ही पटना से कटोरिया लौटा और आज दस बजे करीब घर भी आया था. लेकिन गुरुवार शाम को किसी ने उन्हें सूचना दी कि तुम्हारा बेटा अरुण पास के पोखर किनारे पलास के पेड़ में फांसी लगा लिया है. वहीं, मृतक के भांजी पूजा कुमारी ने बताया कि मामा कुछ टेंशन में थे. मरने से पहले हमें ठीक से रहने को बोलकर पोखर के तरफ चले गए. कुछ देर बाद गांव वालों ने बताया कि अरुण फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इधर, मृत युवक के ससुराल वालों को खबर देने के बाद भी युवक की पत्नी देखने तक नहीं आई. आकस्मिक मौत की घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत की घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ.