बांका :बिहार के बांका जिले में युवक की हत्या (Murder In Banka) हुई है. जिले के कटोरिया में जमीन विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth beaten to death in Banka) कर दी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. साथ ही तफ्तीश में भी जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- बांका में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात कटोरिया थाना के जमदाहा पंचायत स्थित तिलोनधा गांव में जमीन विवाद में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव के ही उमेश यादव के 35 वर्षीय बेटे छोटू यादव के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने बताया कि उनका जमीन का विवाद गांव के ही लोगों से चल रहा था.
''बुधवार देर रात जब छोटू सोने जा रहा था. तभी घात लगाकर गांव के रामप्रसाद यादव, अजय यादव, बुलो यादव, आकाश यादव ने लाठी डंडे से छोटू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे छोटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.''- उमेश यादव, मृतक छोटू यादव के पिता