बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोडेड पिस्टल के साथ उपमुखिया का बेटा गिरफ्तार - Son of Upmukhiya of Pindara arrested

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर आनंदपुर ओपी पुलिस ने सघन गश्ती अभियान के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ उपमुखिया के बेटे को गिरफ्तार किया. ओपी थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंड़रा मार्ग पर संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए जब तलाशी ली गई तो उक्त आरोपी के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया.

बांका
बांका

By

Published : Feb 10, 2021, 4:32 AM IST

बांका(कटोरिया):एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर आनंदपुर ओपी पुलिस ने सघन गश्ती अभियान के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ उपमुखिया के बेटे को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का पंकज यादव पिंड़रा के उपमुखिया विनोद यादव का बेटा है. वहीं, इस कार्रवाई में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार बीएमपी जवानों के साथ शामिल थे.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार होते ही कटोरिया चौक पर हुई आतिशबाजी, बांटी गयी मिठाईयां

गिरफ्तार युवक से हो रही पूछताछ
पिस्टल के साथ गिरफ्तार युवक पंकज यादव से आनंदपुर ओपी पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी कुंडली भी खंगालने में पुलिस जुटी है.

शक होने पर ली गयी तलाशी
ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पिंड़रा-सिमुलतला मार्ग पर गस्ती के दौरान उक्त युवक को संदिग्ध स्थिति में देखकर तलाशी ली गयी. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुई है. इस मामले में थाना में 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details