बांकाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बड़ी संख्या में लोग शराब तस्करी से जुड़े हुए हैं. इसके खिलाफ पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बांका उत्पाद विभाग की टीम ने बौंसी थाना अन्तर्गत सिकंदरपुर गांव में छापेमारी कर 92 पीस देसी शराब के पाउच के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Youth Arrested In Banka with Liquor Pouch) किया गया. मौके से शराब तस्करी में उपयोग की जा रही बाइक को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- पटना: अंग्रेजी शराब के साथ 8 शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक पड़ोसी झारखंड राज्य के गोड्डा जिला अन्तर्गत पौरैयाहाट थाना क्षेत्र के अमुआर संथाली गांव निवासी अनंत लाल सोरैन का पुत्र छोटेलाल सोरेन का बताया जा रहा है. छापेमारी का नेतृत्व कर रही उत्पाद अवर निरीक्षक विष्णु प्रिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरपुर गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के लिए जैसे ही टीम मौके पर पहुंची एक बाइक सवार उत्पाद विभाग के वाहन को देखकर भागने लगा. टीम में शामिल सुरक्षा बलों ने खदेड़कर बाइक सवार को पकड़ा और जांच की.