बांका:बिहार के बांका में पोखर में डूबने से युवक की मौत (Young Man Dead Body Found in Banka) हो गयी है. चांदन प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत में बड़का बांध में डूबने से युवक की जान गई है. जानकारी मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में नहाने के दौरान दो युवक डूबे, जिला परिषद सदस्य ने CO को लगायी फटकार
बांका मे पोखर में डूबा युवक:दरअसल यह मामला जिले के हेठ चांदन का है. जहां शुक्रवार सुबह को लालसर पक्षी पकड़ने के लिए पोखर में गए युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि वह युवक पक्षी को पकड़ने के लिए पोखर में काफी दूरी तक तैरकर चला गया था. जिसके कारण पानी ठंडा होने के कारण उसे ठंड लग गई. तभी उस युवक की तैरने के दौरान ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के बारा पंचायत स्थित बिसुआनी गांव निवासी टुनी दास (30 साल) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि बीते 15 सालों से शादी के बाद वह अपने ससुराल सलोनीयां में रहता था.
सूचना के बाद पहुंची चांदन पुलिस थानाध्यक्ष रवींन्द्र कुमार और अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया है कि शव को बरामद करने के लिए कई स्थानीय गोताखोर के साथ ही जिले से भी गोताखोरों को बुलाया जा रहा है. हालांकि इतने मेहनत के बाद भी अभी तक लाश की कोई सूचना नहीं मिली है. अंचलाधिकारी ने कहा कि शव मिलने के बाद मालूम चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हो गई.
ये भी पढ़ें-बांका: 3 दिन से गायब युवक का शव पोखर से बरामद, शौच के दौरान डूब कर मौत की आशंका