बांका:बिहार के बांका में युवक की सर्पदंश से मौत हो गई है. शंभुगज प्रखंड क्षेत्र (Shambhuganj Banka) में ससुराल गए 36 वर्षीय रमेश कुमार मंडल को सांप ने डंस लिया था लेकिन परिवार लोग अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक करने वाले के पास चले गए. इस चक्कर में युवक की तबीयत बिगड़ती चली गई. आखिरकार अस्पताल ले जाने का फैसला हुआ लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके गांव और ससुराल में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में भाई को राखी बांधने आई महिला को सांप ने डसा, इलाज जारी
निजी कंपनी में काम करता था रमेश: रमेश मंडल बंगाल के दुर्गापुर में किसी निजी कंपनी में काम करता था. दो दिन पहले रमेश गांव कम्मडी आया था. माता-पिता से मिलने के बाद रमेश ससुराल में रह रही पत्नी करूणा देवी और बच्चों से मिलने किरणपुर गांव गया. शुक्रवार की रात चारपाई पर सो रहे युवक रमेश को किसी जहरीले सर्प ने दंश कर लिया. पहले तो स्वजनों ने रमेश को बिषहरी स्थान और झाड़-फूक के लिए तांत्रिक के पास ले गया. जब रमेश की हालत अधिक बिगड़ने लगी तो सीएचसी लाने की तैयारी करने लगा, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.