बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत - तालाब में डूबने से युवक की मौत

युवक अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गांव के पास ही तालाब में गया था, जहां यह हादसा हुआ. वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

a
a

By

Published : Sep 19, 2020, 8:08 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौंगाय में तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लौंगाय गांव के 18 वर्षीय युवक शितांशु कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई है.

तालाब में डूबा युवक

बताया जाता है कि युवक अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गांव के पास ही तालाब में गया था. स्नान करने के दौरान तालाब के गहरे क्षेत्र में चला गया. गहरे पानी मे चले जाने की वजह से डूबने से अमन की मौत हो गई.

जब तक निकाला, देर हो गयी

डूबने की सूचना मिली तो ग्रामीण ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को तालाब से खोजकर निकाला गया. उसके बाद अमरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

आर्मी की तैयारी करता था युवक

मृतक के चाचा संजीव कुमार ने बताया कि अमन आर्मी में भर्ती होने के लिए तैयारी करता था. रोजाना की तरह मैदान में दौड़कर घर वापस लौटा. उसके बाद दोस्तों के साथ गांव के समीप ही तालाब में स्नान करने चला गया.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों ने घटना की सूचना अमरपुर थाने और सीओ को दी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने बताया कि युवक में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. सीओ ने बताया कि आपदा के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details