बांका: जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पिता मित्तन यादव के बयान पर यूडी केस दर्ज कर हत्या या आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
बांका: पत्नी ने मायके से आने से किया इनकार, युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या - Suicide by hanging
मृतक की मां ने बताया कि पत्नी के मायके से आने से मना करने पर वो वापस गांव आया, इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों ने पेड़ में लटक रहे मृतक की लाश को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर अवर निरीक्षक सचितानंद दुबे ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की मां ने बताया कि पत्नी की विदाई के लिए तीन दिन से मेरा बेटा ससुराल आना-जाना कर रहा था. पत्नी के उसके साथ आने से इंकार कर देने के बाद देर रात ससुराल से वापस गांव आया, लेकिन घर में नहीं सोया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.