बांका:कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत बेहराबांक गांव में बम विस्फोटहोने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी पवन यादव (26 वर्ष) पिता सरजू यादव ग्राम तेतरिया थाना कटोरिया को पुलिस टीम ने घटनास्थल से उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉक्टर दीपक भगत ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
ये भी पढ़ें:RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई
गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. यह घटना अपराध की योजना बनाने के दौरान हुई या किसी असामाजिक तत्वों द्वारा बम से हमला करने के कारण, पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. भागलपुर से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचेगी और साक्ष्य इकट्ठा कर वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा. ताकि सच्चाई उजागर हो सके.