बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी जयप्रकाश यादव के लिए की चुनावी सभा, लोगों से की वोट की अपील - loksabha election

बिहार के बांका में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की. इस दौरान वे लोगों से उम्मीवार जयप्रकाश नारायण के लिए वोट करने की अपील की है.

तेजसवी यादव

By

Published : Apr 13, 2019, 4:35 AM IST

बांका: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव ने जिले के फुल्लीडुमर इलाके में चुनावी सभा की. इस सभा में वह बांका लोकसभा में महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को वोट देने की अपील की.

तेजसवी यादव

लोगों से की देश बचाने की अपील
तेजस्वी ने कहा कि इसबार का चुनाव किसी परिवार या किसी पार्टी का नहीं है. इस बार का चुनाव महागठबंधन को जिताने के लिए भी नहीं है बल्कि आरक्षण बचाने का है. देश बचाने का है, एवं लालू जी को न्याय दिलाने का है.

भाजपा परल साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी भाजपा पर कड़े शब्दों का प्रहार करते हुए कहा कि "भाजपाइयों कान खोल कर सुन लो, यदि लालू जी को जेल में बंद कर के तुमलोग चुनाव जीतने में कामयाब हो जाओगे, तो यह सबकी भूल है" तेजसवी यादव ने लोगों को संविधान एवं आरक्षण की दुहाई देते हुए कहा कि यदि कोई चीज़ उनसे छीनने का प्रयास करेगा, तो उनको अंजाम भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details