बांका:पुल निर्माण निगम ने जिला प्रशासन के पहल पर चांदन नदी में वैकल्पिक डायवर्सन बनाने का काम शुरू कर दिया है. लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले इस डायवर्सन का काम 10 दिन में पूरा हो जाएगा. डायवर्सन बनने के बाद बांका आने के लिए लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और आसानी से जिला मुख्यालय आवागमन कर सकेंगे.
बांका: चांदन नदी पर वैकल्पिक डायवर्सन बनने का काम हुआ शुरु, लोगों की आवाजाही हो जाएगी आसान
चांदन नदी पर बनने वाले पुल और डायवर्सन के लिए केंद्र सरकार ने 58 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. हाल ही में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था. हालांकि यह वैकल्पिक डायवर्सन केंद्र सरकार से स्वीकृत राशि से नहीं बनाया जा रहा है. पुल निर्माण निगम अपने स्तर पर इस लगभग 50 लाख की राशि से डायवर्सन का निर्माण करवा रहा है.
10 दिन में डायवर्सन बनकर हो जाएगा तैयार
साइट इंचार्ज मनिंद्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. 35 से 40 किलोमीटर तक का लोगों को अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था. लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन के पहल पर पुल निर्माण निगम द्वारा वैकल्पिक डायवर्सन बनवाने का काम शुरू करवाया है जो कि 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. डायवर्सन बनाने के लिए चांदन नदी में पोलर कटिंग कर ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है. ताकि पानी का बहाव निर्बाध रहे और इसका असर डायवर्सन पर ना पड़े. बांका आने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने यह वैकल्पिक डायवर्सन बनवाने का काम शुरू करवाया है.
58 करोड़ की लागत से बनेगी चांदन पुल
साइट इंचार्ज मनिंद्र कुमार ने बताया कि चांदन नदी पर बनने वाले पुल और डायवर्सन के लिए केंद्र सरकार ने 58 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. हाल ही में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था. हालांकि यह वैकल्पिक डायवर्सन केंद्र सरकार से स्वीकृत राशि से नहीं बनाया जा रहा है. पुल निर्माण निगम अपने स्तर पर इस लगभग 50 लाख की राशि से डायवर्सन का निर्माण करवा रहा है.