बांका:जिले में कोरोना लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है. रोजाना दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर पर देखने को मिली. जहां भारी तादाद में पहुंची महिलाएं मास्क पहनना तो छोड़िए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना सही नहीं समझा. केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने वालों की लगातार भीड़ उमड़ रही है और इस मौक पर स्थानीय प्रशासन गायब है.
पढ़ें:बांका में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसडीएम और एसडीपीओ
प्रखंड कार्यालय में ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियांदरअसल, अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की सुविधा के लिए आधार केंद्र संचालित है. आधार कार्ड बनवाने को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. महिलाएं बगैर मास्क पहने ही कतार में एक दूसरे से चिपक कर खड़े हैं. जबकि रोजाना अमरपुर नगर पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अधिकारीगण प्रतिदिन माईकिंग कराते हुए आम लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिसटेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन आम लोग पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.