खगड़िया: भादास गांव में भीख मांग कर जीवन यापन करने वाला परिवार अब सम्मानजनक जिंदगी जी रहा है. बता दें जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भदास दक्षिणी पंचायत में मीना देवी का जीवन काफी कष्ट में बीत रहा था. पति के दिव्यांग होने के कारण मीना और उसके बच्चे को सही तरीके से खाना भी नहीं मिल रहा था. जिसके बाद मीना देवी ने जीविका से लोन लेकर किराना दुकान शुरू किया और अपना परिवार चला रही है.
ऋण लेकर खोला दुकान
मीना देवी के पति दिव्यांग होने की वजह से कोई काम नहीं कर पाते थे. भीख मांग कर किसी तरह वो जीवन यापन कर रहे थे. जिस दिन भीख नहीं मिलती थी, उस दिन बच्चे खाना नहीं खाते थे और पूरे परिवार को भूखे सोना पड़ता था. ऐसी स्थिति में आसपास के लोग उन्हें खाना देते थे. इसी बीच मीना देवी जीविका से जुड़ीं. जीविका समूह में जुड़ने के बाद मीना देवी को जीविका ने दुकान खोलने के लिए ऋण दिया. उस दिन से मीना देवी दुकान चला रही हैं और दुकान से प्रतिदिन 700 से 1000 के सामान की बिक्री हो जाती है.