बांकाःबिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बड़ी जानकीपुर गांव में गुरुवार की रात गोली मारकर महिला की हत्या कर दी (Women Murder in Land Dispute In Banka) गयी. मृतक महिला की उम्र 60 वर्ष के करीब है. घटना के समय घर के सभी पुरुष सदस्य पास में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गये हुए थे. मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
पढ़ें-रोहतास में महिला की गोली मारकर हत्या, NH-2 से बरामद हुआ शव
रात में दिया घटना को अंजामःमृतक महिला की पहचान जितेन्द्र यादव की मां पंचाली देवी के रूप में की गयी है. जितेन्द्र यादव की ओर से गांव के ही 10 लोगों को पर मां की हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है. जितेन्द्र ने बताया कि रात में घर के पुरूष सदस्य गांव के ही सचिता यादव की बेटी की शादी में भोज खाने गये हुए थे. रात 10 बजे छोटे भाई बमबम शादी समारोह में पहुंचा और बताया की मां पंचाली देवी के गांव के ही कु। लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है.
भागलपुर जाने के दौरान हुई मौतः जितेन्द्र ने बताया कि मौके से भागे-भागे जब घर पहुंचे और मां को लेकर अमरपुर अस्पताल पहुंचे. डॉ मयंक विधार्थी ने प्राथमिक उपचार कर मां को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर जाने के क्रम में अमरपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर मोड़ के पास ही मां की मौत हो गयी. जितेन्द्र यादव ने बताया कि मेरे छोटे भाई बमबम कुमार ने बताया कि शादी समारोह से छोटा भाई जब घर पहुंचा तो वहां गांव के कई लोग अचानक पहुंच गये. इनमें गांव के प्रफुल यादव, टुन्नी यादव, लालू यादव, अमित यादव, मिथिलेश यादव, रामावतार यादव, सरगुन यादव, वकील यादव, सावन यादव और रब्बो यादव शामिल थे. सबों के हाथों में हथियार आदि से लैस थे.