बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छोटे भाई की पत्नी पर थी बुरी नजर, महिला ने कुदाल से काटकर कर दी जेठ की हत्या - मामला बांका जिले के चान्दन प्रखंड का

बांका जिले में 42 साल के एक व्यक्ति की शादी नहीं हुई हुई थी. उसके छोटे भाई की शादी हो चुकी थी. अविवाहित बड़ा भाई छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर रख रहा था. इसी बीच परेशान महिला ने कुदाल से काटकर कर जेठ की हत्या (Murder In Banka) कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in Banka
Crime in Banka

By

Published : Jan 13, 2022, 5:11 PM IST

बांका:बिहार के बांका जिले मेंछेड़छाड़ से परेशान महिला ने कुदाल से काटकर अपने जेठ की हत्या (Women Murdered Relative in Banka) कर दी. महिला का पति मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. 42 वर्षीय जेठ की शादी नहीं हुई थी. जेठ बार-बार महिला को परेशान करता था. इसी बीच महिला ने जेठ को अपने मायके बुला कर परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. मामला बांका जिले के चान्दन प्रखंड का है.

इन्हें भी पढ़ें-शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

मिली जानकारी के अनुसार जेठ महिला के साथ बराबर छेड़छाड़ करता था. की घटना से आक्रोशित महिला ने जेठ को प्लानिंग कर अपने मायके बुलाया. इसकी जानकारी कई बार महिला ने अपने ससुराल के अन्य लोगों को दी. इसके बाद भी जेठ की आदतों में सुधार नहीं हुआ. महिला ने इस बारे में अपने मायके वालों को भी जेठ की हरकतों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद महिला ने प्लानिंग कर जेठ को अपने मायके बुलाया. इसके बाद महिला ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर जेठ की हत्या कर दी.

इन्हें भी पढ़ें- Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

किसी बात को लेकर जेठ और महिला के मायके वालों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद महिला के परिजन जेठ को मारने दौड़े. जेठ मौका देखकर वहां से उस समय भाग निकला. कुछ देर बाद जब वह दुबारा वहां आया तो सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और उसके सिर पर कुदाल से हमला कर दिया. इस हमले में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर देने पर स्थानीय थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी घर से फरार हैं. पुलिस के अनुसार जेठ जिसकी हत्या की गई है वह मानसिक रूप से बीमार था.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार के 77 पुलिस ऑफिसर को 10 साल के लिए किया गया थाने से दूर, जानिए वजह..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details