बांका (चांदन): प्रखंड कार्यालय के पास स्थित जीविका कार्यालय में इसकोरोना में काल में लगभग दो लाख से अधिक मास्क तैयार करने की योजना है. प्रबंधक वरुण कुमार ने बताया कि इसके लिए 120 महिलाएं मास्क तैयार कर रही हैं. महिलाएं अपने घर में बैठकर ही मास्क बना रही हैं. इसके लिए जीविका कार्यालय में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किसी को आने की इजाजत नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः सासाराम में सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायरिंग
स्वरोजगार को बढ़ावा
इसी कार्यालय से सभी जीविका दीदी को मास्क बनाने के लिए कपड़ा, रबड़, और सूत भी दिया जाता है. जीविका की महिलाएं अपने घर पर मास्क तैयार कर उसे कार्यालय पहुंचा देती हैं. इसके लिए कार्यरत महिलाओं को 3 रुपये प्रति मास्क की दर से भुगतान तुरंत कर दिया जाता है. जीविका कार्यालय स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहा है. इतना ही नहीं तैयार मास्क को पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव भी लगातार भुगतान कर प्राप्त कर रहे हैं.