बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जीविका कार्यालय में महिलाएं बना रही मास्क, स्वरोजगार को मिल रहा बढ़ावा - बांका महिलाएं बना रही मास्क

बांका में महिलाएं मास्क बना रही हैं. महिलाओं को 3 रुपये प्रति मास्क की दर से भुगतान किया जाता है. इसके जरिये जीविका कार्यालय के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है.

banka
banka

By

Published : May 8, 2021, 5:34 PM IST

बांका (चांदन): प्रखंड कार्यालय के पास स्थित जीविका कार्यालय में इसकोरोना में काल में लगभग दो लाख से अधिक मास्क तैयार करने की योजना है. प्रबंधक वरुण कुमार ने बताया कि इसके लिए 120 महिलाएं मास्क तैयार कर रही हैं. महिलाएं अपने घर में बैठकर ही मास्क बना रही हैं. इसके लिए जीविका कार्यालय में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किसी को आने की इजाजत नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः सासाराम में सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायरिंग

स्वरोजगार को बढ़ावा
इसी कार्यालय से सभी जीविका दीदी को मास्क बनाने के लिए कपड़ा, रबड़, और सूत भी दिया जाता है. जीविका की महिलाएं अपने घर पर मास्क तैयार कर उसे कार्यालय पहुंचा देती हैं. इसके लिए कार्यरत महिलाओं को 3 रुपये प्रति मास्क की दर से भुगतान तुरंत कर दिया जाता है. जीविका कार्यालय स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहा है. इतना ही नहीं तैयार मास्क को पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव भी लगातार भुगतान कर प्राप्त कर रहे हैं.

पंचायत वार सूची तैयार
शुक्रवार तक इस कार्यालय से 1 लाख 14 हजार मास्क तैयार कर विभिन्न जगहों पर भेजा जा चुका है. जबकि 12 हजार मास्क कार्यालय में तैयार रखा हुआ है. जिसके लिए पंचायत वार सूची तैयार कर उसे भेजने की तैयारी हो रही है. इसमें मुख्य रूप से सत्यम कुमार प्रशिक्षण देकर इसको तैयार करवा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःअररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोद मां को दफनाया

जीविका प्रबन्धक वरुण कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे मास्क की मांग बढ़ रही है, उसके लिए जीविका लगातार मेहनत कर मास्क बनाने वाली सामग्री उपलब्ध करा रही है. क्योंकि कपड़ा दुकान बंद होने से अब इसकी किल्लत भी होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details