बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया में घरेलू हिंसा का मामला आया सामने, मामूली बात पर जेठ ने की बहू की पिटाई - domestic voilence in katoria

कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव के मंडल टोला में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नि के साथ मारपीट की.

बांका में घरेलू हिंसा
बांका में बहु की पिटाई

By

Published : Jan 31, 2021, 12:15 PM IST

बांका (कटोरिया):कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव के मंडल टोला में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट की. पीड़िता सरिता देवी ने घेरलू हिंसा की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. पीड़िता ने जेठ, जेठानी और दोनों भतीजियों को घरेलू हिंसा के मामले में अभियुक्त बनाया.

यह भी पढ़ें: नालंदा में गला रेतकर दो युवकों की हत्या, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

जेठानी से हुआ था मामूली विवाद
पीड़िता ने बताया है कि चापाकल पर स्नान करने के दौरान बड़ी जेठानी प्रमिला देवी से किसी बात पर मामूली विवाद शुरू हो गया था. जिसके बाद जेठ और उनके परिवार ने बेहरमी से मारपीट की.

यह भी पढ़ें: दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली

पति की अनुपस्थिति में की मारपीट
पीड़िता ने बताया कि उसका पति गत 9 जनवरी को ही मजदूरी करने बाहर गए हैं. वह मारपीट की शिकायत करने अपने मां के साथ स्थानीय थाना पहुंची. वहीं, कटोरिया पुलिस ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details