बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: शराब पीने के लिए पति ने बेच दिया गैस सिलेंडर, तो महिला ने की आत्महत्या की कोशिश - नूरगंज फतेहपुर गांव

अमरपुर थाना क्षेत्र के नूरगंज फतेहपुर गांव में महिला ने अपने पति से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर अवस्था में परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज जारी है.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

By

Published : Mar 26, 2021, 3:49 PM IST

बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के नूरगंज फतेहपुर गांव में एक विवाहिता ने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, नूरगंज फतेहपुर गांव के मिथुन यादव की 22 वर्षीय प्रतिमा देवी ने पति के द्वारा रोजाना मारपीट की घटना को अंजाम देने को लेकर परेशान थी. महिला ने गुस्से में उस वक्त जहर खा ली. जब वह दूसरे के घर से मजदूरी कर लौटी थी कि पति ने मारपीट शुरू कर दिया. जहर खा लेने के बाद महिला की बिगड़ती हालात देख प्रतिमा देवी के जीजा राजेश यादव ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ ज्योति भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

पति ने बेच दिया गैस सिलेंडर
प्रतिमा देवी के जीजा ने बताया कि पति मिथुन यादव शराब पीने का आदी है. शराब के नशे में आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट की घटना को अंजाम देता है. प्रतिमा देवी अपने एक लड़का और दो लड़की का भरण-पोषण दूसरे के घर में मजदूरी कर किसी तरह करती है. पति मिथुन यादव ने शराब पीने के चलते घर का गैस सिलेंडर तक बेच दिया.

ये भी पढ़ें:हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित

प्रतिमा देवी पति को घर का सामान बेच कर शराब पीने से मना करती थी. इसी बात को लेकर पति अक्सर मारपीट करता था. पति के द्वारा रोजाना मारपीट की घटना से तंग होकर जहर खा ली. महिला भागलपुर में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details