बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के नूरगंज फतेहपुर गांव में एक विवाहिता ने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, नूरगंज फतेहपुर गांव के मिथुन यादव की 22 वर्षीय प्रतिमा देवी ने पति के द्वारा रोजाना मारपीट की घटना को अंजाम देने को लेकर परेशान थी. महिला ने गुस्से में उस वक्त जहर खा ली. जब वह दूसरे के घर से मजदूरी कर लौटी थी कि पति ने मारपीट शुरू कर दिया. जहर खा लेने के बाद महिला की बिगड़ती हालात देख प्रतिमा देवी के जीजा राजेश यादव ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ ज्योति भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.