बांका: जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने महिला की हत्या का आरोप उसके ही सगे देवर पर लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
बांका: महिला की गला दबाकर हत्या, देवर पर लगा आरोप - एसपी अरविंद कुमार गुप्ता
बांका में एक महिला की हत्या करने का आरोप उसके ही देवर पर लगाया गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
देवर पर हत्या का लगाया आरोप
महिला के परिजनों ने बताया कि उसका छोटा देवर उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. मना करने पर उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. चार दिन पहले ही देवर ने धमकी भरे लहजे में जूही को ससुराल भेजने को कहा था. शुक्रवार को ससुराल आने पर उसकी हत्या कर दी. साथ ही घटना का चश्मदीद मृत महिला के तीन वर्षीय बेटे कुणाल को भी गायब कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लखपुरा में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. फिलहाल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.