बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बांका में महिला की हत्या

बौंसी थाना क्षेत्र में एक महिला की सोए अवस्था में अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के साहू पोखर के आदिवासी टोला निवासी 50 वर्षीय गीता मुर्मू के रूप में हुई है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : Mar 3, 2021, 1:02 PM IST

बांका: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अभी दो दिन पहले ही शंभूगंज में शिक्षक की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. बौंसी थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला की सोए अवस्था में अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के आदिवासी टोला निवासी 50 वर्षीय गीता मुर्मू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

सोए अवस्था में महिला की नृशंस हत्या
जानकारी के अनुसार, बौंसी थाना क्षेत्र के साहू पोखर समीप छकुवा आदिवासी टोला की रहने वाली महिला अपने मायके में कई सालों से रह रही थी. गीता मुर्मू की शादी झारखंड के गोड्डा में हुई थी. पति और पिता का भी पूर्व में देहांत हो चुका है. महिला अपने मायके में अकेली रहकर मजदूरी कर अपना पेट पालती थी. मंगलवार की देर अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी. ग्रामीणों को इसकी भनक सुबह लगी तो बौंसी थाना को घटना की जानकारी दी.

महिला की हत्या

हत्या के कारणों का नहीं चल सका है पता
बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने महिला की हत्या की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details