बांका (बेलहर): जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में एक महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कुछ युवकों पर अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
बांका: नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में महिला ने गांव के ही युवकों के खिलाफ कराया मामला दर्ज - kidnapping
महिला का आरोप है कि गांव के ही चंदन पंडित ने उनकी बेटी को शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. जिसमें गांव के ही दीपक पंडित और प्रह्लाद पंडित ने सहयोग किया है.
पीड़ित महिला ने गांव के ही चंदन पंडित, दीपक पंडित और प्रह्लाद पंडित के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री का शादी के नियत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने लिखित बयान में पीड़ित महिला ने बताया कि 3 नवंबर को उसकी 16 वर्षीय पुत्री अचानक घर से गायब हो गई. जिसका काफी खोजबीन करने और सभी सगे संबंधियों के यहां पूछने पर भी पता नहीं चल पाया.
शादी की नियत से किया अपहरण
महिला का आरोप है कि गांव के ही चंदन पंडित ने उनकी बेटी को शादी के नियत से अपहरण कर लिया है. जिसमें गांव के ही दीपक पंडित और प्रह्लाद पंडित ने सहयोग किया है. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.