बांका:बिहार के बांका में सड़क हादसा (Road Accidenr In Banka) हो गया. जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत (Woman Dies In Road Accident In Banka) हो गई. घटना अमरपुर-कजरैली पक्की मुख्य मार्ग की है. मृतक महिला की पहचान सिहूरी गांव निवासी रविंद्र प्रसाद चौधरी की पत्नी उषा देवी की रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं-बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत
कार और ऑटो में हुई टक्कर: घटना के संबंध में मृतक महिला के बेटे मानस चौधरी ने बताया कि वो मां के साथ भागलपुर जा रहा था. इसी दौरान सुल्लतानपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पलट गई. जिससे उसकी मां का सिर फट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.