बांका:बिहार (Bihar) केबांका (Banka) जिले के रजौन स्थित चिलकावर-असौता पंचायत के चिलकावर गांव (Chilkawar Village) में सोमवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक महिला की पहचान गांव के ही भुल्ली यादव की 56 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी के रुप में की गयी है.
ये भी पढ़ें:छपरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, दूसरा बुरी तरह झुलसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला सठियारी बहियार स्थित अपने खेत में लगे धान की फसल से खरपतवार की सोहनी करने अकेली गई थी. महिला अभी धान की फसल से एक मुट्ठी खरपतवार ही निकाली थी कि इसी बीच अचानक बारिश शुरू हुई और इसी दौरान वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.