बांका: प्रदेश में तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बांका में मंगलवार की देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश से एक पेड़ की टहनी टूटकर महिला पर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सीओ ने बताया कि परिजन को आपदा के तहत सहायता राशि दी जाएगी.
बांका: तेज आंधी में पेड़ गिरने से महिला की मौत
बांका में तेज आंधी से एक पेड़ की टहनी टूटने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बांका में मंगलवार की देर रात तेज आंधी और बारिश की वजह से काफी जान माल का नुकसान हुआ है. जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखा गांव में भुसनी देवी नाम की एक महिला की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भुसनी देवी गुहाल में सोई हुई थी. देर रात आई तेज आंधी की वजह से एक पीपल की टहनी गुहाल पर गिर गया. जिसमें दबकर महिला की मौत हो गई.
पेड़ की टहनी टूटने से महिला की मौत
मृत महिला के पुत्र देवेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात अचानक तेज आंधी और बारिश होने लगी. इस दौरान पीपल वृक्ष के मोटी टहनी पर गिर गया, जिसमें दबकर उसकी मां मौत हो गई. साथ ही एक बकरी की भी मौत हो गई और एक गाय घायल है. वहीं, सीओ परमजीत सिरमौर ने बताया कि महिला की मौत हुई है. आपदा के तहत चार लाख राशि का प्रावधान है. उसके तहत सहायता राशि दी जाएगी. पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि अलग से दी जाएगी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.