बांका:बिहार के बांका जिले में एक महिला (Died In Bihar) की मौत हो गई. जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में जहरीले सर्पदंश से महिला की मौत हुई है. बताया जाता है कि महिला अपने घर में जलावन के लिए उपला लाने घर की छत पर गई थी. महिला ने जैसे ही उपला को उठाया, वैसे ही बीच में छिपे हुए जहरीले सांप ने काट लिया. महिला को परिजन अस्पताल न ले जाकर तांत्रिक और ओझा के पास लेकर चले गए. जहां काफी देर तक महिला का झाड़फूंक किया गया. समय की बर्बादी के कारण सही समय पर उसका इलाज नहीं हो पाया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:खगड़िया: बॉल खोजने के दौरान सांप ने बच्ची को डंसा, झाड़फूंक के चक्कर में गई जान
मायके गई थी महिला:जानकारी यह मिली है कि बनियाचक गांव निवासी कुंदन साह अपनी पत्नी रीना देवी (26) वर्ष को चार दिन पूर्व अमरपुर थाना क्षेत्र के बनियाचक गांव से अपने ससुराल शोभानपुर उसके मायके छोड़कर दिल्ली मजदूरी करने चला गया था. जहां शुक्रवार की सुबह महिला अपने मायके में घर की छत से जलावन (उपला) निकाल रही थी. उसी समय उपलों के बीच छिपे जहरीले सांप ने महिला को डंस लिया.