बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका के शंभुगंज में थ्रेशर से कट कर महिला की मौत, शोक में डूबा परिवार - woman died

गेहूं तैयारी के अंतिम समय में गेंहू की निचले भाग को महिला थ्रेशर में डालने जा रही थी. इसी क्रम में उसका साड़ी थ्रेशर के फीता में फंस गयी. जिसके बाद वो मशीन में फंस गई और उसकी कटकर मौत हो गई.

बांका
थ्रेसर से कटकर महिला की मौत

By

Published : Apr 2, 2020, 1:10 PM IST

बांका:जिले केशंभुगंज थाना क्षेत्र के खोजरी गांव में एक महिला की दर्दनाक मौत थ्रेशर से कट कर होगी. इस घटना के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा है.

घटना 31 मार्च की शाम को उस समय हुई, जब दामोदर यादव की पत्नी रूना देवी ( 42वर्ष ) थ्रेसर से गेहूं तैयार करने गयी थी. गांव के विपिन बिहारी सिंह का कहना है कि गेहूं तैयारी के अंतिम समय में गेंहू की निचले भाग को थ्रेशर में डालने जा रही थी, इसी क्रम में उसका साड़ी थ्रेशर के फीता में फंस गयी. जिसके बाद वो मशीन में फंस गई और उसकी कटकर मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पति के बयान पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details