बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सब्जी तोड़ने गई महिला की वज्रपात से मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल - सब्जी तोड़ने गई महिला की मौत

बांका के चंगेरी गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान गिरीश मंडल की 60 वर्षीय पत्नी लालमणि देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

सब्जी तोड़ने गई महिला की वज्रपात से हुई मौत
सब्जी तोड़ने गई महिला की वज्रपात से हुई मौत

By

Published : Jun 17, 2021, 8:43 AM IST

बांका: जिले के बाराहाट थाना ( Barahat police station) क्षेत्र अंतर्गत चंगेरी गांव में सब्जी तोड़ने गई महिला की वज्रपातकी चपेट में आकर मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान गिरीश मंडल की 60 वर्षीय पत्नी लालमणि देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-आसमानी कहर: सिवान में वज्रपात से 2 व्यक्तियों की मौत, पसरा मातम

सब्जी तोड़ने गई थी महिला
बताया जा रहा है कि सुबह से हो रही बारिश के थोड़ी देर के लिए थमने के बाद महिला लालमणि देवी घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने खेत से सब्जी तोड़ने चली गई. जिसके बाद फिर तुरंत बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली ( Lighting In Banka ) चमकने लगी इसके बाद जोरदार आवाज के बाद हुई वज्रपात की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे समेत 5 की मौत

बारसात के मौसम में वज्रपात की घटना बढ़ी
वज्रपात से हर साल कई मौतें हो जाती है. हालांकि आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल प्रचार-प्रसार कराया जाता है. लेकिन लोग बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छुप जाते हैं. खेत में काम करने चले जाते हैं. जिससे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. अगर आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है. यह मनुष्य के सिर, गले और कंधों को सबसे अधिक प्रभावित करती है.

ये भी पढ़ें-संभल कर रहें! घर पर छाया आसमानी कहर, मलबे में बदला मकान, बाल-बाल बचे लोग

बिजली गिरने पर इन बातों का रखें ध्यान

अगर बादल गरज रहे हों, तो ये इस बात का संकेत है कि वज्रपात हो सकता है

पानी, बिजली के तारों, खंभों, हरे पेड़ों और मोबाइल टॉवर आदि से दूर रहें

नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएं. यानि अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर उकड़ू होकर बैठ जाएं

एक से ज्यादा लोग हैं तो एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़े हो

छतरी या मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.

छतरी या सरिया जैसी कोई चीज हैं तो अपने से दूर रखें

पुआल आदि के ढेर से दूर रहें, उसमें आग लग सकती है

अगर किसी पर बिजली गिर जाए, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें.

किसी पर बिजली गिरी हो तो उनकी नब्ज जांचे और अगर आप प्रथम उपचार देना जानते हैं तो दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details