बांका: बिहार के बांका में करंट लगने से महिला की मौत हो गई है. सोमवार की देर रात प्रखंड अंतर्गत लकड़ा परघड़ी पंचायत के परघड़ी गांव की ये गटना है. जहां परघड़ी गांव निवासी मोती तांती की पत्नी पूनम देवी की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला के पति मोती तांती ने बताया कि दीपावली के दौरान गेट के ऊपर झालर लगा हुआ था उसी का तार कट गया था और करंट गेट में आ रहा था. जब पत्नी गेट बंद करने गयी तो यह हादसा हो गया.
"घर में दिवाली के मौके पर दरवाजे को सजाने के लिए उस पर चाइनीज लाइटिंग लगाई गई थी. उस लाइट का तार कहीं से कट गया था और दरवाजे में करंट आ रहा था. जब वो दरवाजा बंद करने गई तो करंट के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई."-मोती तांती, महिला का पति
तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया:परिजन ने बताया कि घर में चाइनीज लाइटिंग लगाई गई थी, इसी क्रम में बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं मृतका के घर वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. जिसको लेकर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला. मृतिका अपने पीछे तीन बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. वहीं मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने मृतका के पति को अपने बच्चों के नाम जमीन लिखने को कहा गया जिस पर काफी देर तक विवाद हुआ.
पुलिस ने दोनों पक्षों को कराया शांत: घटना की सूचना के बाद रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पूर्व मुखिया सह जेडीयू नेता मनोज सिंह भी पहुंचे. जहां परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-Current In Banka: करंट लगने से महिला की मौत, मवेशी के लिए घास काटने गई थी बहियार