बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप - ससुराल वालों पर खाने में जहर देकर मारने का आरोप

बांका में संदेहास्पद स्थिति में एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है.

महिला की मौत
महिला की मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 4:14 PM IST

बांका(पंजवारा):जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद से ससुराल वाले घर से फरार हैं. परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मृत महिला की पहचान किराना दुकानदार बमशंकर भगत की 30 वर्षीय पत्नी राखी देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला के साथ उसका पति और ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते थे. महिला के मौत के बाद ससुराल वाले घर से फरार हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंजवारा थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी मायके वालों को दी.

मायके वालों ने लगाया जहर देने का आरोप
महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. मृत महिला के जीजा महेश प्रसाद साह ने बताया कि गुरुवार की रात को उन्हें बताया गया कि राखी को सांप ने काट लिया. गोड्डा इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को जब वह सबलपुर पहुंचे तो सभी घर से गायब थे. आस-पास के लोगों से पता चला कि जहर खिलाकर मार दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा
मामले पर पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. मृत महिला के परिजनों ने खाने में जहर देकर मार देने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत सांप काटने से हुई है या जहर देकर मारा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल पर जांच करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details